दोस्तो अब whatsapp ने अपने 2019 के नए अपडेट के बारे में बता दिया है जिसमे आपको कई नई चीजें दखने को मिलेंगी जिनमे से कुछ यहाँ बताई गई है, तो इस लिए आप इस खबर को पूरा पढ़े।
Whatsapp तो हम सब इस्तेमाल करते ही है और इसी वजह से whatsapp अपने आप को दिन ब दिन और अच्छा बनाते जा रहा है। 2018 में भी whatsapp ने कई नए फीचर दिए थे जिनमें से एक था stickers का जो लोगो को बहुत पसंद आया इसी तरह whatsapp ने 2019 में भी कुछ नए फीचर्स देने का वादा किया है।
QR scanner:- QR code का इस्तेमाल कर के आप किसी से भी बात कर सकते है वो भी बिना अपना नंबर उसे दिए। इसके अलावा आप जब चाहे तब उस QR code को कैंसिल कर सकते है, और फिर कोई आपको बिना नंबर के मैसेज नही कर पाएगा।
बिना नैट के मैसेज:- इस नए अपडेट के बाद आप बिना नैट के 50 मिटेर की दूरी तक बैठे अपने दोस्त को मैसेज भेज सकेंगे।
फ़ाइल को भेजना:- इस अपडेट के बाद आप shareit की तरह अपने दोस्तों को बहुत तेजी से फ़ाइल भेज सकेंगे।
Dark theme:- अब आप youtube की ही तरह whatsapp में भी Dark theme का इस्तेमाल कर सकेंगे जो आपको रात में काफी अच्छी लग सकती है।
UPI से पैसे भेजे:- अब बाकी सभी apps की ही तरह whatsapp भी आपको bank से bank में पैसे भेजने का मौका दे रहा है वो भी UPI के इस्तेमाल से।
conference video call:- अब इस फीचर के आने के बाद आप सभी अपने 4 से 5 दोस्तो से 1 समय पर वीडियो कॉल पर बात कर सकेंगे।