उत्तर-पश्चिम दिशा (वायव्य कोण)
इस कोण का प्रतिनिधित्व वायु करती है। इस वजह से इस दिशा में खिड़की या रोशनदान का होना बहुत अच्छा रहता है। अगर घर मे इस दिशा से ताजी हवा आएगी तो हमें स्वास्थ्य संबंधी कई लाभ मिल सकते हैं। अगर इस दिशा में ताजी हवा आने का स्थान होगा, तो कुछ ही दिनों में पारिवारिक रिश्तों में मधुरता आ जाती है।
इस दिशा से ताजी हवा आने से घर में किसी प्रकार का क्लेश नहीं होता है और ना ही स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानियां रहती हैं। इस दिशा में कन्या का कमरा बनाना भी अच्छा माना जाता है। दिशा में मेहमानों के रहने की व्यवस्था भी की जा सकती है। इस दिशा में दूसरे फ्लोर पर जाने के लिए सीढ़ियां भी बनाई जा सकती हैं।
Your article made me suddenly realize that I am writing a thesis on gate.io. After reading your article, I have a different way of thinking, thank you. However, I still have some doubts, can you help me? Thanks.
Yes afcourse