Mytahelka

Let's spread the love through shayari

शयद वो प्यार नहीं

"Shyd vo pyar nahi" "शयद वो प्यार नहीं" by- Yahya Bootwala | Spill Poetry | Hindi Poetry


पहली  नजर में तुमने उसे पसंद कर लिए और उसने तुम्हे, और इस love at first sight को मोहब्बत कह रहे हो तो….. हो सकता है तुम गलत हो। ,
क्योकि यार पहली नजर में तो हमें एंटीक चीजे भी पसंद आजाती हैं, पर हम उसे घर में रखते हैं दिखावे के लिए।
बस कयोकी देर रत तक तुम दोनों ढेर सारी बाते करते हो और इसे तुम  मोहब्बत समझते हो तो…. हो सकता है तुम गलत हो।,
क्योकि यार अकेले पन के मारे तो दो अनजान मुसाफिर भी एक दूसरे से बात कर ही लेते हैं,
अरे अगर किसी लड़की को देख के वो तुम्हारा हाथ पकड़ लेती है और किसी लड़के को देख के तुम उसका …. और इस क्यूट jelecy को तुम मोहब्बत कह रहे हो तो….  हो सकता है तुम गलत हो।
क्योकि यार परिंदो को कैद किया जाता है पिंजरों में कैद करने के लिए, उन्हें आजाद करने के लिए नहीं बस क्योकि अब तुम दोनों एक दूसरे की बातो को समझ प् रहे हो और इसे तुम मोहब्बत समझ रहे हो तो…..  हो सकता है तुम गलत हो।
क्योकि याद रखो दो भूखे भिकारी भी एक दूसरे की भूक समझ सकते है पर मिटा नहीं सकते।,
अरे अगर तुम anniversary का celebration हर महीने कर रहे हो और इसे तुम मोहब्बत समझ रहे हो तो…. हो सकता है तुम गलत हो।
क्योकि दस्ताने इश्क़ को बया करने के लिए साल का कोई नंबर नहीं चहिये।
अरे बस क्योकि  तुम उसकी Insta stories और वो तुम्हारी snap stories का हिस्सा बन चुकी है और इसे तुम मोहब्बत कह रहे हो तो….. हो सकता है तुम गलत हो।
क्योकि यार मोहब्बत को फिल्टरो के साथ save नहीं किया जाता, उसे बस उसी लम्हे में जिया जाता है, हैं लेकिन….. लेकिन अगर जिस्मो में उलझने से पाहे तुम उसकी जुल्फों में उलझना चाहते हो,
अगर वो बेखौफ अपना बचपना तुम्हारे सामने जाया कर देती है,
अगर उसके कपड़ो के बेपर्दा होने से पहले तुमने अपने सारे राज़ उसके सामने खोल दिए और उसने भी अपने सारे डर का ज़िक्र तुम्हारे सामने कर दिया है,
अगर उसका हर आँसू तुम्हारे ही कमीज पे बहता हो और तुम्हारे मुस्कान की वजह उसकी नादानियाँ ही हो तो शायद……
शायद नहीं यार यही प्यार है।
अगर तुम्हे मिल गया तो इसे पकड़लो, जकड़लो, गले लगालो और जहाँ मौका मिले बस इसे कहते रहो के तुम इसे कितना प्यार करते हो….
क्योकि ऐसी मोहब्बत से मुलाकात होने में जिंदगी का काफी लम्बा अरसा निकल जाता हैं। ……… 

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.