सबसे ज्यादा अच्छी याद शायरी
शायरी तो आप सभी को पसंद होगी शायद आप इसी लिए इस पेज पे आये हो। हमारे इस पेज पर आपको हर तरह की शायरी मिलेंगी जो आपने पहले कभी नहीं पढ़ी होंगी।
कोई मिला
क्या हुआ तुमने तो यही सोचा था ना की टूट जाऊंगी बिखर जाऊंगी फिर तुम्हारे पास ही आऊंगी हुआ ना ऐसा फिर मुझे कोई मिला, इसने वही बुराइयां जो तुमने मुझे गिनाई थी। उन्हीं बुराइयों को उसने अच्छाइयों में बदल दिया बताओ जरा सोच सकते हो तुम ऐसा? मेरा बिखरा हुआ रहना मेरी फिक्र करना यह किसी को पसंद आने लगा, और मेरी जिंदगी खुशियों से भर गयी और वही मुस्कुराहट जो पहले कहीं गुम गई थी वह फिर चेहरे पर खिल उठी।
पाप
मेरी गलतियों पर डांटते क्यों नहीं हो?, तेज आवाज में बोलूं तो चिल्लाते क्यों नहीं हो?, जो बचपन में मेरे साथ प्यार करते थे वह प्यार करते क्यों नहीं हो?, माना आप हमसे बहुत दूर हैं फिर भी पुकारते क्यों नहीं हो?, पापा एक बार तुम आते क्यों नहीं हो?, हमेशा कहते थे मेरी बेटी है मानती हूं बड़ी हो गई हूं मगर बैठ कर आप समझाते क्यों नहीं हो पापा तुम वापस आते क्यों नहीं हो
फ्रेंड्स
बिन बताए वह मेरा साथ निभाता है बिना बताए वह हर दुख पहचान जाता है मेरा परेशान होना उसको सताता है वह कितना जरूरी है मेरे लिए वह मैं कैसे बताऊं आपको ऐसा दोस्त हर एक को कहां मिल पाता है ऐसा लगता है मानो यह पत्थरों में कोहिनूर के समान है जो ढूंढने पर भी हर किसी को नहीं मिल पाता है
धूप कि वह किरण देखी ना तुमने बस वही तो हो तुम मेरी जिंदगी में, और जो टूटते हुए तारे को देखकर मांगा था ना वही तो हो तुम मेरे लिए, और वह बचपन में किसी मूवी को देखते हुए मांगा था ना की वही चाहिए अरे वही मेरी इबादत मेरा सुकून , मेरा गुरुर, वह जो मैं कभी सोच भी नहीं सकती थी वो रुहानियत वो चमक, मेरा इश्क मेरी मोहब्बत हर पन्ने पर जिसका जिक्र हो वही तो हो तुम मेरी जिंदगी में ।
आईना
किसी का देखना अब भाने लगा है मेरा मन फिर एक सपना सजाने लगा है देखो इस आईने को यह कितना इतराने लगा है कि उसके ख्याल से ही मुस्कुराने लगा है
सुपर वुमन
बस थोड़ी सी उदास हूं, आपने वादा किया था हमेशा साथ देने का और यु बीच रास्ते में छोड़कर खैर छोड़ो अब सब बदल गया है पहले आप मुझे कैसे हो सुपर वुमन बुलाते थे!
और ये दोबारा आपके मुंह से सुनने के लिए मैं काम और तेजी से करती रहती थी पर मानो अब लगता है जैसे कोई छुटती हुई ट्रेन सा होता जा रहा है रास्ते यकीन मानो मैं उसे हर सुबह उठकर पूरी कोशिश करती हूं पर ना जाने क्यों वो छूटता ही जा रहा है, हर काम में जैसे में लग जाती हूं मगर में सुपर वुमन की जगह मानो कार्टून बनती जा रही हु
तेरा मेरा
यह तेरा मेरा क्या होता है यहां तेरा मेरा क्या होता है रिश्ता तो हमारा होता है प्यार में अगर एक रूठ जाए तो दूसरे को मनाना होता है
तुम लौट आये
क्यों तुमने उसे मुझ से ऊपर चुना था कहते हो जिंदगी में हूं तुम्हारी वह किस्सा मुझसे भी बड़ा था और मैंने कितना पुकारा तुम्हें तुमने सच में नहीं सुना या मुझे अनसुना किया था लोक शरीर का होगा प्यार तो मैंने भी तुम से कम नहीं किया था तुम चाहते तो रोक सकते थे यह होने से पर तुम्हारा कहां एक से मन भरा होगा और वह चली गई है तो लौट आए हो तुमने अभी तक मुझे पहले जैसा ही समझ रखा होगा
अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगे तो इस पोस्ट पे कमेंट करना ना भूलें और हमारी बाकि पोस्ट्स को जरूर पढ़ें