Motivational shayaris to motivate life
मैंने एक दिन जिंदगी से पूछा तू इतनी कठोर क्यों है जिंदगी ने जवाब दिया यह दुनिया आसान चीजों की कदर नहीं करती ।
शेर घायल है लेकिन दहाड़ना नहीं भुला ,
अभी वह एक बार में सौ को पछाड़ना नहीं भुला ।
कौन है जिसमें कमी नहीं होती ,
देखा जाए तो आसमान के पास भी तो जमीन नहीं होती।
तुम्हें ना देख कर कब तक सब्र करू ,
आंखें तो बंद कर लूं पर इस दिल का क्या करूं ।
नखरे तो सिर्फ मम्मी पापा उठाते हैं दुनिया वाले तो सिर्फ उंगली उठाने का काम करते हैं ।
अक्सर जिंनकि हंसी खूबसूरत होती है जख्म उनके उतने ही ज्यादा गहरे होते हैं ।
कभी देख लो तुम भी मुझे प्यार से,
हर बार मैं ही देखूंगा यह तो तय नहीं हुआ था ।
कामयाब होने के लिए अपनी मेहनत पर विश्वास करना होता है किस्मत तो जुए में अजमाई जाती है ।
नाम और पहचान चाहे छोटी ऊपर अपने दम पर होनी चाहिए,
तुम ना मिले तो मैं किसी और का हो जाऊं
इतना कमजोर तो नहीं मेरा इश्क ।
फिर मैं बर्बाद भी हो जाऊं तो हो जाने दो ,एक हसरत है कि
वह मेरा मुकद्दर बन जाए ।
कितना अच्छा लगता है जब कोई आपसे बात करने के लिए ऑनलाइन आता है ,
दुनिया में इतनी रस्में क्यों है,
प्यार अगर जिंदगी है तो इतनी कसमें क्यों है
हमें बताता क्यों नहीं ये राज कोई ,
दिल अगर अपना है तो किसी और के बस में क्यों हैं ।
कभी-कभी आप ना चाहते हुए भी ऑनलाइन रहते हो,
सिर्फ किसी को दिखाने के लिए ।
इश्क की कोई मंजिल नहीं होती , इसमें अनगिनत रास्ते हैं जो आपको उसी जगह पर दोबारा ले आते हैं ।
हद हो गई , अब कोई तो ऐसा शख्स मिले जो बाहर से जैसा दिखे वैसा ही वह अंदर से हो ।
तुम्हें पूरा करने में हमने अपने आप को आधा कर लिया,
इसी तरह हमने जिंदगी का आधा चक्कर पूरा कर लिया ।
कुछ लोग जमीन पर टिकने के लायक नहीं होते और बातें वह आसमान में उड़ने की करते हैं ।
जिंदगी का मजा तो तब आता है जब दुश्मन भी आप से हाथ मिलाने के लिए बेताब हो ।
फिक्र तो होगी ना पागल तुम मोहब्बत बनते बनते मेरी जान बन चुके हो ।
दुश्मन बोला बड़ी महंगी पड़ेगी तुझे ये दुश्मनी,
हमने भी बोल दिया सस्ती तो हम कॉफी भी नहीं पीते ।
हथियार तो हम शौक के लिए रखते हैं खौफ के लिए नाम ही काफी है ।
यारों की यारी में कोई रूल नहीं होता और इसके नियम सिखाने के लिए कोई स्कूल नहीं होता ।
गम इसका नहीं कि आप मिलना सकोगे
दर्द इस बात का है कि हम आप को भुला ना सकेंगे ।
जाने वालों को रास्ता दो वास्ता दिया तो फिर से वह सर पर चढ़ेंगे ।
बड़ा वक्त लग जाता है समझने में कि
उतना तो जीना ही नहीं जितना तो हम मरे जा रहे हैं ।
इंसान परेशान तभी होता है जब वह
खुद के लिए कम और दूसरों के लिए ज्यादा जीने लगता है ।
कोई याद नहीं करता जब तक मैं खुद याद ना करूं
ऐसे हालात में मैं कैसे कहूं कि मेरे अपने बहुत हैं ।
बहुत गुस्सा आता है जब हम किसकी दिल से परवाह करें और वह हमको रत्ती भर ना समझे ।
यहां कोई अपना है अपनों के जैसा
जो हंसे हमेशा साथ, और तकलीफों को बांट लें ।
मेरी आंखों में यही हद से ज्यादा बेशुमार हैं
तेरा ही इश्क ,तेरा ही दर्द ,तेरा ही इंतजार है ।
बिछड़ने की इतनी जल्दी थी उनको ,
खुद को वो मुझे अपने पास ही छोड़ गए ।
मेरी हंसी का हिसाब कौन करेगा ,
मेरी गलती को माफ कौन करेगा,
ए खुदा मेरे दोस्तों को सलामत रखना
वरना मेरी शादी में नागिन डांस कौन करेगा ,😉