Mytahelka

Let's spread the love through shayari

Motivational shayaris to motivate life


Motivational shayaris to motivate life


मैंने एक दिन जिंदगी से पूछा तू इतनी कठोर क्यों है जिंदगी ने जवाब दिया यह दुनिया आसान चीजों की कदर नहीं करती ।


शेर घायल है लेकिन दहाड़ना नहीं भुला ,

अभी वह एक बार में सौ को पछाड़ना नहीं भुला ।


कौन है जिसमें कमी नहीं होती ,

देखा जाए तो आसमान के पास भी तो जमीन नहीं होती।


तुम्हें ना देख कर कब तक सब्र करू ,

आंखें तो बंद कर लूं पर इस दिल का क्या करूं ।


नखरे तो सिर्फ मम्मी पापा उठाते हैं दुनिया वाले तो सिर्फ उंगली उठाने का काम करते हैं ।


अक्सर जिंनकि हंसी खूबसूरत होती है जख्म उनके उतने ही ज्यादा गहरे होते हैं ।


कभी देख लो तुम भी मुझे प्यार से,

हर बार मैं ही देखूंगा यह तो तय नहीं हुआ था ।


कामयाब होने के लिए अपनी मेहनत पर विश्वास करना होता है किस्मत तो जुए में अजमाई जाती है ।


नाम और पहचान चाहे छोटी ऊपर अपने दम पर होनी चाहिए,


तुम ना मिले तो मैं किसी और का हो जाऊं

इतना कमजोर तो नहीं मेरा इश्क ।

फिर मैं बर्बाद भी हो जाऊं तो हो जाने दो ,एक हसरत है कि

वह मेरा मुकद्दर बन जाए ।


कितना अच्छा लगता है जब कोई आपसे बात करने के लिए ऑनलाइन आता है , 


दुनिया में इतनी रस्में क्यों है,

प्यार अगर जिंदगी है तो इतनी कसमें क्यों है

हमें बताता क्यों नहीं ये राज कोई ,

दिल अगर अपना है तो किसी और के बस में क्यों हैं ।


कभी-कभी आप ना चाहते हुए भी ऑनलाइन रहते हो,

सिर्फ किसी को दिखाने के लिए ।


इश्क की कोई मंजिल नहीं होती , इसमें अनगिनत रास्ते हैं जो आपको उसी जगह पर दोबारा ले आते हैं ।


हद हो गई , अब कोई तो ऐसा शख्स मिले जो बाहर से जैसा दिखे वैसा ही वह अंदर से हो ।


तुम्हें पूरा करने में हमने अपने आप को आधा कर लिया,

इसी तरह हमने जिंदगी का आधा चक्कर पूरा कर लिया ।


कुछ लोग जमीन पर टिकने के लायक नहीं होते और बातें वह आसमान में उड़ने की करते हैं ।


जिंदगी का मजा तो तब आता है जब दुश्मन भी आप से हाथ मिलाने के लिए बेताब हो ।


फिक्र तो होगी ना पागल तुम मोहब्बत बनते बनते मेरी जान बन चुके हो ।


दुश्मन बोला बड़ी महंगी पड़ेगी तुझे ये दुश्मनी,

हमने भी बोल दिया सस्ती तो हम कॉफी भी नहीं पीते ।


हथियार तो हम शौक के लिए रखते हैं खौफ के लिए नाम ही काफी है ।


यारों की यारी में कोई रूल नहीं होता और इसके नियम सिखाने के लिए कोई स्कूल नहीं होता ।


गम इसका नहीं कि आप मिलना सकोगे

दर्द इस बात का है कि हम आप को भुला ना सकेंगे ।


जाने वालों को रास्ता दो वास्ता दिया तो फिर से वह सर पर चढ़ेंगे ।


बड़ा वक्त लग जाता है समझने में कि 

उतना तो जीना ही नहीं जितना तो हम मरे जा रहे हैं ।


इंसान परेशान तभी होता है जब वह

खुद के लिए कम और दूसरों के लिए ज्यादा जीने लगता है ।


कोई याद नहीं करता जब तक मैं खुद याद ना करूं

ऐसे हालात में मैं कैसे कहूं कि मेरे अपने बहुत हैं ।


बहुत गुस्सा आता है जब हम किसकी दिल से परवाह करें और वह हमको रत्ती भर ना समझे ।


यहां कोई अपना है अपनों के जैसा

जो हंसे हमेशा साथ, और तकलीफों को बांट लें ।


मेरी आंखों में यही हद से ज्यादा बेशुमार हैं 

तेरा ही इश्क ,तेरा ही दर्द ,तेरा ही इंतजार है ।


बिछड़ने की इतनी जल्दी थी उनको ,

खुद को वो मुझे अपने पास ही छोड़ गए ।


मेरी हंसी का हिसाब कौन करेगा ,

मेरी गलती को माफ कौन करेगा,

ए खुदा मेरे दोस्तों को सलामत रखना

वरना मेरी शादी में नागिन डांस कौन करेगा ,😉

1 thought on “Jeevan ki sacchai shayari | 30 + Best life motivational Shayari of life

  1. Your article gave me a lot of inspiration, I hope you can explain your point of view in more detail, because I have some doubts, thank you.

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.