I love you more than anyone Shayari…Love poetry in Hindi
Love poetry in Hindi
आंखों से दूर दिल के करीब था
मैं उसका और वह मेरा नसीब था
ना कभी मिला ना कभी जुदा हुआ
रिश्ता हम दोनों का कितना अजीब था
इश्क वो है
जब मैं शाम होने पर मिलने का वादा करूं
और वह सूरज के होने का अफसोस करे,
लौटआ मेरे नैनों की प्यास बुझा दे
दिल है उदास आज तु मुझे सजा दे
नब्ज थमने लगी मरीज ए इश्क की तेरे
फिर ना रूठेंगे सूरत जरा अपनी दिखा दे
हजारो महफिले है लाखो मेले हैं
जहां पर तुम नहीं वहां पर लाखों में भी हम अकेले हैं
जिंदगी में यह हुनर भी अपनाना चाहिए जब जंग अपनों से हो तो कभी कभी हार भी जाना चाहिए
तुम लाख दुआ कर लो दूर जाने की मेरी दुआ भी उसी खुदा से है तुम को पास लाने की।
एक बार उसने कहा था मेरे सिवा किसी और से प्यार ना करना
बस फिर क्या था मोहब्बत की नजर से खुदा को भी नहीं देखा
यूं तो भूले हैं लोग हमें कई, पहले भी बहुत से
पर तुम जितना कोई उनमें से याद नहीं आया
मालूम है कि ख्वाब झूठे हैं
और ख्वाहिशें अधूरी सी है
पर जिंदा रहने के लिए कुछ अधूरी ख्वाहिशें भी जरूरी है
इश्क की किताब का उसूल है जनाब
मुड़ कर देखोगे तो मोहब्बत मानी जाएगी।
नफरत बता रही है कि मोहब्बत गजब की थी
और मोहब्बत बता रही है कि प्यार सच्चा किया था
कमाल का ताना दिया आज मंदिर में भगवान ने
मांगने ही आते हो मंदिर में कभी मिलने भी आया करो।
कुछ इस तरह से गुजरी है जिंदगी की
लगता है पूरी जिंदगी में किसी और के घर में रहा।
चुपचाप आंसू बहाने की राते
वह एक शख्स की याद आने की रातें
मुझे याद है तेरी हर सुबह की खुशबू
मुझे याद है तेरी हर याद आने की रातें।
यह माना कि जिंदगी है 4 दिन की
बहुत होते हैं यारों 4 दिन।
मेरे नाम के साथ तेरे नाम का सहारा चाहिए
तुम समझ गए ना या फिर कोई और इशारा चाहिए।
आज भी वह दरवाजे से छुपकर मुझे देखती है
गांव का इश्क है साहब शहर की नौटंकीया नहीं।
छुपा लो तुम मुझे अपनी सांसों में
कोई पूछे तो कह देना जिंदगी है वह मेरी।
तुम जानते ना हो बेशक
पर तुम मेरी छोटी सी जिंदगी की मिठास हो तुम।
क्यों ना सात फेरों को थोड़ा कम कर दिया जाए
जितने निभाए जाए उतने ही लिए जाएं ।
प्यार वह नहीं जो तुम कुछ कहते हो
प्यार वह जो तुम मेरे लिए सब से लड़ते हो
जब भी मैं तुम्हें देखता हूं
जितनी बार भी देखता हूं
हर एक बार प्यार में गिर जाता हूं।
प्यार में धोखा नहीं सच ज्यादा मायने रखता है
और धोखा खाने के बाद जिंदगी में, ना प्यार रहता है ना कोई धोखा
कभी-कभी दिल चाहता है बेवजह सी चाहत
मैं कुछ ना बोलूं तुम जान लो सब कुछ बेवजह …
मेरी जिंदगी में सारी खुशियां तुम्हारे आने से आई है
कुछ तुझे सताने में और कुछ तुझे मनाने में
जिंदगी का दूसरा नाम प्यार है।