Best 20+ Shayari for Facebook | Shayari for Facebook with Images
Best Shayari for Facebook to Use with your Photos in Hindi
बोले ना तो सब जानते हैं लेकिन कब , किस वक्त और कहां क्या बोलना चाहिए ,यह कोई नहीं जानता ।
गुजरते दिनों का नहीं बल्कि , यादगार लम्हों का नाम है जिंदगी ।
यह जिंदगी कैसे तेरी जरूरत बन गई , ना जाने क्यों यह मोहब्बत तुमसे जुड़ गई ।
काम ऐसा करो कि फेसबुक पर ही नहीं जिंदगी में भी लाइक मिले 😐🙂।
मरने वाले तो एक दिन बिना बताए ही मर जाते हैं
रोज तो वह मरते हैं जो खुद से ज्यादा किसी और को चाहते हैं ।
जब तक खुद पर ना बीते तब तक लोगों को दूसरों के दुखों का एहसास नहीं होता ।
कौन कहता है सुंदरता सिर्फ कपड़ों से होती है कभी उस रात भर ए चांद को भी देखो बिना कपड़ों के कितना सुनहरा लगता है ।
अपनी किस्मत खुद ही बना जो किस्मत में नहीं उसे पाकर दिखाओ ।
भाड़ में जाए लोग और लोगों की बातें हम जिंदगी वैसे ही जिएंगे जैसे हम जीना चाहते हैं ।
यकीन करो मेरा मैं लाख कोशिश कर चुका हूं
ना सीने की धड़कन रूकती है ना कोई तुम्हारी याद ।
यह मत समझ कि तेरे काबिल नहीं है हम ,
तड़प रहे हैं वह आज जिसे हम हासिल नहीं हैं ।
लिखना तो था कि खुशी हम उसके बगैर लेकिन लिखने से पहले आंसू निकल पड़े ।
हस्ती मिट जाती है आशियां बनाने में,
बहुत मुश्किल होती है अपनों को समझाने में
एक पल में किसी को भुला मत देना,
जिंदगी लग जाती है किसी को अपना बनाने में ।
Apni Photos ke sath use krne ke lie Best Facebook Shayaries
अब कहां मिलता है कोई समझने वाला
जो भी मिलता है समझा कर चला जाता है ।
तुम कहो या ना कहो फिर भी तुम्हारे हर सफर में साथी तुम्हारा मैं ही हूं ।
अकेले ही लड़नी पड़ती है जिंदगी की लड़ाई ,
लोग सिर्फ दिलासा देते हैं साथ नहीं ।
आंख उठाकर ना देखूं जिससे मेरा दिल ना मिले ,
जबरन सब से हाथ मिलाना मेरे बस में नहीं ।
उसके बाद हमने किसी और के लिए दिल का दरवाजा खुला ही नहीं , बहुत से चांद आए इस घर को सजाने के लिए ।
तेरे हुस्न को पर्दे की जरूरत है क्या
कौन होश में रहता है तुम्हें देखने के बाद ।
दुनिया का सबसे असरदार मास्क पैसा है
जब चाहो तब किसी का भी मुंह बंद कर देता है ।
आप इतने छोटे बनिए की हर व्यक्ति आपके के साथ बैठ सके
और इतना बड़ा बनी है कि जब आप खड़े हो तो कोई बेठा ना हो ।
प्यार का कोई मतलब नहीं होता , और जो होता है वह प्यार नहीं होता ।
चर्चाएं ख़ास हो तो किस्से भी जरूर होते हैं ।
उंगलियां भी उनपर ही उठती है जो मशहूर होते हैं ।
अपनी तो जिंदगी है अजीब कहानी है,
जिस चीज की चाह है वही बेगानी है,
हंसते भी हैं तो दुनिया को हंसाने के लिए,
वरना दुनिया डूब जाए इन आंखों में इतना पानी है।
I am a website designer. Recently, I am designing a website template about gate.io. The boss’s requirements are very strange, which makes me very difficult. I have consulted many websites, and later I discovered your blog, which is the style I hope to need. thank you very much. Would you allow me to use your blog style as a reference? thank you!