वस्तु की दक्षिण-पूर्व दिशा (आग्नेय कोण)
दक्षिण-पूर्व दिशा (आग्नेय कोण)
वस्तु के हिसाब से अग्नि इस कोण का प्रतिनिधित्व करती है। इसलिए माना जाता है के इस दिशा में एक खास ऊर्जा रहती है। इस दिशा में रसोईघर होना सबसे सुभ माना जाता है। यहां आप बिजली से चलने वाले उपकरण भी रख सकते हैं। अग्नि का स्थान होने की वजह से यहां पानी से संबंधित चीजें नहीं रखनी चाहिए। आग्नेय कोण में खाना खाना भी अच्छा नही होता, यानी इस दिशा में डायनिंग हॉल अशुभ होता है। यही वजह है के बड़े बुजुर्ग बच्चो को रसोईघर में खाना खाने से मना करते है।
1 thought on “वस्तु की दक्षिण-पूर्व दिशा (आग्नेय कोण)”